24 घंटे में 15126 लोग हुए संक्रमित, 13364 लोगों ने दी वायरस को मात।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वायरस को मात देने वालों की संख्या भी कम नहीं है। बीते 24 घंटे में 15126 नए संक्रमित आए हैं, जबकि 13364 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो 7 दिनों में 83486 नए मामले आए हैं। वहीं, 81699 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को मात देने के लिए पॉजिटिव सोच और खानपान के साथ डेली रूटीन को सही करना होगा। हॉस्पिटल में भी दवाओं के साथ मरीजों के खानपान और योग पर ध्यान दिया जाता है। इससे उनकी सेहत में जल्द सुधार होता है। होम आइसोलेशन में भी इस नियम का पालन करने वालों में सुधार तेजी से देखी गई है।
24 घंटे में 13364 लोगों ने कोरोना को हराया
24 घंटे में 13364 लोगों ने कोरोना को हराया है। 5 मई को प्रदेश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 422210 थी, जो 6 मई को 435574 हो गई है। 6 मई को 15126 नए मामले आए और इसी दिन 13364 लोग कोरोना निगेटिव होकर अस्पताल से घर गए हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट भी 78.6 पहुंच गया है।
6 मई को 15126 नए मामले आए
6 मई को राज्य में कुल 105024 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें 15126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6 मई तक 553803 हो गई है। जबकि, अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 435574 हो गई है। 6 मई को राज्य में कुल 90 लोगों की मौत हुई है, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 3077 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना को मात देने यानी रिकवरी रेट भी 78.6 पहुंच गई है।
6 मई को पटना में 3665 नए मामले
6 मई को राज्य में कुल 15126 नए मामले आए हैं जिसमें पटना में सबसे अधिक 3665 मामले हैं। पश्चिमी चंपारण में 533, वैशाली में 307, सुपौल में 300, सीवान में 277, सीतामढ़ी में 141, शिवहर में 109, शेखपुरा में 155, सारण में 141, समस्तीपुर में 422, सहरसा में 360, रोहतास में 156, पूर्णिया में 375, नवादा में 229, नालंदा में 535, मुजफ्फरपुर में 736, मुंगेर में 448, मधुबनी में 409, मधेपुरा में 223, लखीसराय में 108, किशनगंज में 124, खगड़िया में 209, कटिहार में 326, जहानाबाद में 150, जमुई में 376, गोपालगंज में 315, गया में 752, पूर्वी चंपारण में 236, दरभंगा में 176, बक्सर में 269, भोजपुर में 172, भागलपुर में 503, बेगूसराय में 490, बांका में 125, औरंगाबाद में 399, अरवल में 195 और अररिया में 251 नए मामले पाए गए हैं। राज्य के अलग अलग जिलों में बाहर से आने वाले 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
0 Comments